गुड़गांव, सितम्बर 16 -- सोहना, संवाददाता। सोहना पुलिस ने शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मार्गों पर सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शहर से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए (गुरुग्राम-अलवर) और 919 (पलवल-रेवाड़ी) सहित सभी मुख्य मार्गों के कटों पर सुरक्षा संकेत लगाए गए हैं। इन संकेतों का उद्देश्य वाहन चालकों को कटों की जानकारी देना और दुर्घटनाओं को कम करना है। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई राजकुमार ने बताया कि इन सुरक्षा संकेतों पर रात के समय के लिए रिफ्लेक्टर भी लगाए गए हैं, जो दूर से ही चमकते हैं और चालकों को अंधेरे में भी कट का अंदाजा दे देते हैं। ये रिफ्लेक्टर सड़क के बीच में सुरक्षा के लिए रखे गए पुराने टायरों पर चिपकाए गए हैं। इन चार फुट ऊँचे टायरों से वाहन चालकों को डिवाइडर से टकराने से बचाया जा सक...