गुड़गांव, सितम्बर 5 -- सोहना। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शुक्रवार को सोहना खंड के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर छात्रों ने खुद शिक्षक बनकर अपने सहपाठियों को पढ़ाया। छात्रों ने एक दिन पहले से ही इस दिन की तैयारी कर रखी थी। वह अपने शिक्षकों की वेशभूषा में स्कूल आए और शिक्षकों की तरह ही प्रार्थना सभा से लेकर कक्षाओं में पढ़ाने का काम किया। बच्चों ने अपने शिक्षकों की पढ़ाने की शैली की नकल करते हुए न सिर्फ अपने साथियों को हंसाया, बल्कि उन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई। स्कूलों में छात्राओं में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने शिक्षकों की नकल उतारते हुए कक्षाओं में खूब मौज-मस्ती की और पढ़ाया भी। छात्रों ने अपने शिक्षक...