गुड़गांव, जून 21 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगर परिषद ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान शुरू करने का फैसला किया है। अब परिषद शहर के मकानों और बाजारों में दुकानों के आगे बने अवैध रैंपों को तोड़ने का अभियान चलाएगी। परिषद की इस योजना को सभी 21 पार्षदों ने अपनी सहमति दे दी है, जिससे शहर के आम रास्तों और बाजारों के रास्ते चौड़े और सुगम हो सकेंगे। शहर के वार्डों के आम रास्तों से लेकर बाजारों तक, मकानों और दुकानों के आगे बने ये रैंप लंबे समय से अतिक्रमण का बड़ा कारण बने हुए हैं। आबादी वाले क्षेत्रों में जहां आम रास्ते पहले से ही 8 से 15 फीट चौड़े हैं, वहाँ घरों के दरवाजों पर 4 से 6 फीट आगे तक बने रैंप के कारण गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। जब आमने-सामने के मकानों के सामने रैंप बने हों, तो छोटी से छोटी गाड़ी को भी...