गुड़गांव, अगस्त 25 -- सोहना। रविवार को सोहना की अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा की मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठन को मजबूत करना और केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना था। मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंगला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला प्रभारी राजकुमार बोहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि इससे जनता को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी मिलेगी। बोहरा ने कार्यकर्ताओं से 'पंच पखवाड़े' को सही तरीके से लागू करने और बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया। राजकुमार बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से अधिक से अधिक लोगो...