गुड़गांव, सितम्बर 5 -- सोहना। सोहना नगर परिषद ने अपने स्वच्छता अभियान के तहत शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। परिषद शहर के सभी 21 वार्डों में स्थित तालाबों, पार्कों, सामुदायिक भवनों और चौपालों में पांच हजार पौधे लगाएगी। यह अभियान 24 अगस्त से शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगा। नगर परिषद के पास शहर में 28 तालाब और 8 पार्क हैं। इन सभी जगहों पर खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा। इसके अलावा, दमदमा मार्ग पर बन रहे दीनदयाल पार्क और बालूदा में विकसित किए जा रहे नए पार्क में भी पौधे लगाए जाएंगे ताकि ये जल्द ही हरे-भरे हो सकें। छायादार और औषधीय पौधे लगाए जाएंगे इस अभियान में परिषद विशेष रूप से छायादार और औषधीय पौधों पर ध्यान देगी। नीम, पीपल और बरगद के पौधे लगाए जाएंगे, जिन्हें धार्मिक और पर्यावरणीय दोनों ही दृष्टियों से महत...