गुड़गांव, जुलाई 31 -- सोहना, संवाददाता। जुलाई का महीना सोहना में दो जघन्य हत्याओं का गवाह बना है, लेकिन अफसोस की बात है कि पुलिस अभी तक इन दोनों मामलों के हत्यारोपियों तक पहुंचने में नाकाम रही है। इनमें से एक हत्या का आरोपी हरियाणा पुलिस का ही एक सिपाही है, जबकि दूसरे मामले में 25 दिन बीत जाने के बाद भी अज्ञात युवक की पहचान तक नहीं हो पाई है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में सोहना ढाणी स्थित स्पोर्ट्स विला सोसाइटी के एच ब्लॉक की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 408 में 24 वर्षीय राजस्थान मूल की विवाहिता संगीता की कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक महिला के भाई की शिकायत के आधार पर, हत्या का आरोप राजस्थान निवासी उसके ननदोई रविंद्र पर लगा है। रविंद्र वर्तमान में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पलवल जिले में कार्यरत है। उसकी गिरफ्तारी के लिए ...