गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- सोहना,संवाददाता। सोहना को जल्द ही एक सरकारी कॉलेज की सौगात मिलने वाली है। स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर ने कहा है कि क्षेत्र में जल्द ही सरकारी कॉलेज की स्थापना की जाएगी और सोहना का विकास गुरुग्राम की तर्ज पर किया जाएगा। विधायक ने यह आश्वासन शनिवार को शहर के दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने के दौरान दिया। व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से उठाई कॉलेज की मांग विधायक तेजपाल तंवर ने बड़ा बाजार स्थित सर्राफ स्वर्णकार यूनियन के पूर्व प्रधान अशोक वर्मा के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान, व्यापारी शिरोमणि जैन ने कस्बे में सरकारी कॉलेज बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। जैन ने कहा कि सोहना के विद्यार्थी आज भी सरकारी कॉलेज न होने के कारण उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करने को मजब...