गुड़गांव, मई 3 -- सोहना, संवाददाता। शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बरसात ने नगर परिषद की जलभराव समस्या की पोल खोल दी। परिषद अधिकारियों द्वारा पिछले दो साल से शहरवासियों को जलभराव की समस्या निजात दिलाने के दावे फेल होने लगे हैं। शहरवासी परिषद प्रशासन के प्रति भारी रोष पनपने लगा है। शुक्रवार की सुबह छह बजे हुई हल्की बरसात से जहां क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं हल्की बरसात ने नगर परिषद के शहर को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के दावे मूंगेरी लाल के सपना बनकर रहे गए हैं। शुक्रवार को हुई हल्की बरसात से शहर के बरसाती व गंदे पानी के नालों में आया बरसात का पानी से जलभराव हो गया। शहर के दमदमा चौक, नागरिक अस्पताल मार्ग, बस स्टैंड के सामने, बस स्टैंड मार्ग, महाराजा अग्रेसन चौक, बालूदा मार्ग, देवी माता मंदिर मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी मा...