गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- सोहना, संवाददाता। सोहना से तावडू जाने वाले मार्ग की घाटी में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। दोपहर करीब ढाई बजे, सीएनजी से चल रही एक पिकअप गाड़ी में अचानक आग लग गई। हालांकि, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और अपना सामान लेकर नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। पिकअप चालक राजमल, जो कि गांव ग्वालका, जिला भिवाड़ी (राजस्थान) के निवासी हैं, ने बताया कि वह दिल्ली से सामान छोड़कर वापस भिवाड़ी जा रहे थे। घाटी में अन्य वाहन खराब होने के कारण यातायात (ट्रैफ़िक) रुक-रुककर चल रहा था। इसी दौरान, पिकअप के इंजन से गैस पाइप लीक होने के कारण अचानक आग की लपटें उठने लगीं। चालक राजमल ने बताया कि लगातार रुक-रुककर चलने के कारण पाइप दबाव (प्रैसर) से फट गया और गर्म इंजन में आग लग गई। बड़ा नुकसान टला आग लगते देख रा...