गुड़गांव, अगस्त 1 -- सोहना, संवाददाता। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना मात्र 20 दिन में ही दम तोड़ गई है। बरसात के मौसम में कूड़े के ढेरों से उठती बदबू से जहां लोगों को सांस लेना भी दुभर हो रहा है। वहीं मक्खी-मच्छरों के बढ़ता आतंक से जानलेवा बीमारियां फैलने का डर लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। नगर परिषद ने करीब 20 दिन पहले नूंह निवासी मुनीफ अहमद को सभी 21 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का ठेका दो माह का 25 लाख रुपये देना दिया था। मुनीफ अहमद ने ठेका तो ले लिया। लेकिन 21 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने में पहले ही सप्ताह में नाकामयाब हो गया। जिसने एक सप्ताह के बाद वाहनों को डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए चलाने शुरू किए। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी सभी 21 वार्डों में नये ठेकेदार के वाहन ...