गुड़गांव, मई 15 -- सोहना, संवाददाता। खंड में स्थापित 222 आंगनबाड़ी केंद्रो पर तैनात कार्यकर्ता व सहायक महिला कर्मियों की संख्यां दिन प्रति-दिन कम होती जा रही है। खंड में 23 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 20 सहायक महिला कर्मियों के पद रिक्त पड़े है। खंड में स्थित 222 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले जीरो से छह वर्ष की उम्र वाले बच्चे व गर्भवती महिलाओं की कुल संख्या 23 हजार 433 है। एक केन्द्र से 40 बच्चे व 8 से 10 महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। वर्तमान समय में 23 आंगनबाड़ी केंद्रो पर कार्यकर्ताओं का पद रिक्त है और 20 केंद्रो पर सहायक महिला कर्मियों के पद रिक्त है। 23 आंगनबाड़ी केंद्रो की निगरानी करने और यहां आने वाले बच्चे व महिलाओं को सरकार की योजनाओं को लाभ समय पर देने के लिए पास लगते केन्द्र पर तैनात कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त कार्यभार सौंप...