गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- सोहना,संवाददाता। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय ने सोहना ब्लॉक में चल रहे गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने ऐसे एक दर्जन संस्थानों को तुरंत बंद करने के नोटिस जारी किए हैं। विभाग की यह पहल गली-मोहल्लों में चल रहे उन स्कूलों के खिलाफ है, जो छात्रों की सुरक्षा और सुविधाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भूषण सचदेवा ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया है। विभाग का लक्ष्य है कि इन स्कूलों को नए सत्र अप्रैल 2026 से पहले पूरी तरह बंद कर दिया जाए, ताकि अभिभावक किसी भी तरह के प्रलोभन में न फंसें और अपने बच्चों का दाखिला इन असुरक्षित संस्थानों में कराने से बच सकें। जर्जर भवनों में जान से खिलवाड़ जांच...