गुड़गांव, अगस्त 19 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगर परिषद ने मंगलवार से शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के पहले दिन ही परिषद की टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे जल्दबाजी में सड़कों पर रखा अपना सामान समेटने लगे। नगर परिषद की टीम ने सबसे पहले नागरिक अस्पताल रोड पर खड़े रेहड़ी-ठेला वालों को हटाया। इसके बाद टीम बस स्टैंड मार्ग पर पहुंची, जो शहर का सबसे अधिक अतिक्रमण वाला इलाका है। जैसे ही कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर रखा सामान उठाना शुरू किया, दुकानदार अपने ग्राहकों को छोड़कर सामान बचाने में जुट गए। महज 30 मिनट के भीतर शहर थाना से लेकर पुराने लेबर चौक तक का करीब 800 मीटर लंबा रास्ता अतिक्रमण से मुक्त हो गया। इस अभियान की खबर तेजी से फैली। दुकानदारों ने एक-दूसरे को फोन कर सूचना दी, जिससे कई लोग क...