गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर थाना पुलिस ने चार दिन पहले बस स्टैंड पर हुए दो पक्षों के बीच झगड़े के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लोकेश (निवासी गांव बालूदा) और कपिल (निवासी गांव फिरोजपुर, थाना हथीन, जिला पलवल) के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से विवाद और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। यह विवाद पिछले शनिवार को सोहना के सामान्य बस स्टैंड पर हुआ था। युवाओं के दो पक्षों के बीच पहले जातिसूचक शब्द कहे जाने को लेकर बहस हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद लाठी-डंडों से हमला किया गया। इ...