गुड़गांव, नवम्बर 19 -- सोहना, संवाददाता। सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही सोहना नगर परिषद ने बेघर और बेसहारा राहगीरों के लिए रात गुजारने हेतु रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करा दी है। यह रैन बसेरा चूंगी नंबर दो के निकट प्रजापति धर्मशाला में शुरू किया गया है, जहाँ एक साथ 15 से 20 यात्री रात्रि ठहराव कर सकेंगे। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोहना, सुमन लता ने बताया कि रैन बसेरा में ठहरने वाले बेघर और बेसहारा यात्रियों को रात का समय आरामदायक और सुविधाजनक तरीके से व्यतीत करने के लिए हर संभव सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें बिस्तर, पीने का पानी और जरूरत पड़ने पर भोजन की सुविधा भी शामिल है। रैन बसेरा जिस प्रजापति धर्मशाला में स्थापित किया गया है, वहां से कुछ ही दूरी पर नागरिक अस्पताल मौजूद है, जिसका आपातकाल वार्ड 24 घंटे चलता है। परिषद ने यह सुनिश...