गुड़गांव, अगस्त 20 -- सोहना। सोहना नगर परिषद ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखकर एनएच-248ए की सफाई कराने की मांग की है। परिषद का कहना है कि राजमार्ग पर और उसके आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे स्वच्छता और यातायात प्रभावित हो रहा है। गुरुग्राम से वाया सोहना होकर जाने वाला एनएच-248ए का लगभग 10 किलोमीटर लंबा हिस्सा नगर परिषद की सीमा में आता है, जो गांव धुनेला से लेकर रायपुर तक फैला हुआ है। इस मार्ग पर जगह-जगह बरसाती नालों में गंदगी भरी है और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इन ढेरों को समय पर उठाया नहीं जाता। इसके अलावा, राजमार्ग के फुटपाथों पर अवैध कब्जे और रेहड़ी-ठेले वालों के कारण पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। ये रेहड़ी वाले भी शाम को कूड़ा फैलाकर चले जाते हैं। जलभराव से बढ़ी समस्या दमदमा चौक से रायपुर तक करीब 4 किलोमीटर क...