गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। सोहना चौक (सदर बाजार क्षेत्र) स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बीती रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा देर रात 3 बजे से 4 बजे के बीच हुआ, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से बैंक में लगे चार एयर कंडीशनर (एसी) पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बैंक बंद होने के कारण दमकल की टीम को दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने आग पर पूरी तरह काबू पाया। बैंक शाखा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में सहयोग किया। हालांकि, रविवार होने के कारण बैंक बंद रहा। आग से हुए कुल नुकसान का सही आकलन अब सोमवार को बैंक खुलने के बाद ही गहन जांच के बाद किया जाएगा। बैंक अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का विवरण सोमवार को ही स...