गुड़गांव, अगस्त 20 -- सोहना। सोहना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्राओं की युवा सांसद प्रतियोगिता ने ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। इस जीत के बाद, अब ये छात्राएं जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। शिक्षा विभाग के निर्देश पर ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूलों में युवा सांसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में यह प्रतियोगिता 12 अगस्त को हुई थी, जिसमें गुरुग्राम डाइट से आए जजों ने मूल्यांकन किया। स्कूल की प्रधानाचार्या चित्रा ने बताया कि उनकी छात्राओं ने 'सिंदूर अभियान' और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने जैसे महत्वपूर्ण और चर्चित विषयों पर शानदार प्रस्तुति दी, जिससे जजों ने काफी प्रभावित होकर उन्हें पहला स्थान दिया। प्रधानाचार्या ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम जिला स्तर पर भी ...