गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में रविवार को हुए के पांच पंचायत में सरपंच और एक पंचायत में पंच पद के लिए उपचुनाव हुआ। सुबह से आठ बजे से लेकर केंद्रों पर मतदान शुरू हो गए थे। तो शाम छह बजे तक मतदान होने के बाद केंद्रों पर ही मतों की गिनती हुई। सोहना के तीन ग्राम पंचायतों में हुए सरपंच पद के उपचुनाव में भूपेन्द्र, प्रीति रानी व आस्मीना ने जीत दर्ज की। फर्रुखनगर के सैहदपुर मोहम्मदपुर में वार्ड आठ में पंच पद के उप चुनाव में जयकिशन जीते। वहीं पटौदी के पलासोली से अनीता और रहनवा में सरपंच पद के लिए उपचुनाव में रामवीर विजेता बने। मतगणना के बाद केंद्रों पर विवाद को देखते हुए पुलिस ने किसी प्रत्याशी को जीत का जश्न नहीं मनने दिया। सभी को घर पर जश्न के लिए निर्देश दिए। 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे: गुरुग्राम के छह पंचायतो...