गुड़गांव, अगस्त 24 -- सोहना, वरिष्ठ संवाददाता। सोहना के नागरिक अस्पताल में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, क्योंकि परिसर में लगी 20 स्ट्रीट लाइटों में से 16 पिछले छह महीने से खराब पड़ी हैं। इससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अस्पताल के खुले परिसर में केवल आपातकालीन वार्ड और एसएमओ कार्यालय के सामने कुछ ही लाइटें जल रही हैं। इसके अलावा, डॉक्टर और स्टाफ क्वार्टर, शव गृह, डिलीवरी वार्ड और अन्य क्षेत्रों में घना अंधेरा छाया रहता है। रात के समय डिलीवरी वार्ड के बाहर गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को अंधेरे में ही बैठना पड़ता है। अंधेरे के कारण लोग डर में रहते हैं। एक परिजन कमलेश ने बताया कि खुले गेट और अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व किसी भी समय अपराध ...