गुड़गांव, नवम्बर 1 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोहना शहरी क्षेत्र के दो प्रमुख चौक-दमदमा चौक और चूंगी नंबर दो की ट्रैफिक लाइटें पिछले करीब 25 दिनों से खराब पड़ी हैं। ये लाइटें वाहनों की टक्कर से टूट गई थीं। इन चौकों पर लालबत्ती न होने के कारण वाहन चालकों में पहले निकलने की होड़ मची रहती है, जिसके परिणामस्वरूप दिन में कई बार भीषण जाम लग रहा है। ट्रैफिक जाम की वजह से दोनों चौकों पर 500-500 मीटर तक वाहनों का पहिया थम जाता है। लालबत्ती टूटने के बाद से ट्रैफिक पुलिसकर्मी दोनों चौकों से वाहनों को बारी-बारी से निकालने का प्रयास करते हैं। हालांकि, वाहन चालकों की लापरवाही के कारण दिन में 10 से 15 बार जाम लग जाता है। ट्रैफिक पुलिस के जवानों को इस जाम को खत्म करने में 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है। जाम से परेशानी: दोन...