गुड़गांव, अगस्त 25 -- सोहना। सोहना के गांव अभयपुर के 33 वर्षीय हवलदार प्रीतम खटाना का रविवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। वे लेह-लद्दाख में तैनात थे। ऑक्सीजन की कमी के कारण तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के कमांड अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव में लाया गया, जहां उनके 13 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में शामिल होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हवलदार प्रीतम के परिवार का देश सेवा का एक लंबा इतिहास है। उनके चाचा सूबेदार राजबीर ने बताया कि पिछले पांच पीढ़ियों से उनके परिवार के सदस्य सेना में कार्यरत रहे हैं। प्रीतम के पिता गिरीराज खटाना और दादा भी सेना में थे। अंतिम संस्कार से पहले सेना के 21 जवानो...