गुड़गांव, जून 26 -- गुरुग्राम। मैसूर में आयोजित वाईएआई यूथ एंड जूनियर मल्टीक्लास चैंपियनशिप में सोहना के आयु कुमार ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। युवा नाविकों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए राज्य का मान बढ़ाया है। इस चैंपियनशिप में विकास और खेल प्रोत्साहन सेवा समिति सोहना के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 20 से 25 जून 2025 तक मैसूर में वाईएआई यूथ एंड जूनियर मल्टीक्लास चैंपियनशिप में हरियाणा की ओर से भाग लेते हुए सोहना के आयु कुमार ने ग्रीन फ्लीट वर्ग में 13 प्रतिभागियों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। आयु कुमार ने लड़कों की श्रेणी में अपनी रणनीतिक समझ और अनुशासित प्रदर्शन से यह सफलता हासिल की। साक्षी चौंकर ने भी शानदार प्रदर्शन किया: इसी प्रतियोगिता में साक्षी चौंकर ने भी...