गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सोहना विकास योजना (गुरुग्राम एक्सटेंशन) के तहत विकसित करीब 15 सोसाइटियों तक पेयजल पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह ने अधीक्षक अभियंता मनोज सैनी को बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के लिए जगह का चयन जल्द करने के आदेश जारी किए हैं। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने सोहना विकास योजना के तहत सेक्टर-एक, दो, चार, पांच, 33, 35 और 36 में करीब 50 रियल एस्टेट कंपनियों को 109 रिहायशी और व्यावसायिक कॉलोनियां विकसित करने के लिए लाइसेंस जारी किए हुए हैं। अब तक सेंट्रल पार्क फ्लावर वैली, अरावली होम्स, सिग्नेचर ग्लोबल पार्क, आशियाना अनमोल, एलडिको एकोलेड, क्रोना ग्रींस, ब्रीज ग्लोबल हाइट्स, गोदरेज नेचर प्लस, त्रिसरा आवर होम्स, एचसीबीएस स्पोटर्स विले आदि रिहायशी प...