गुड़गांव, जुलाई 12 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के वार्ड नंबर 5 स्थित शिव कॉलोनी में सीवर के गंदे पानी के जमाव ने स्थानीय लोगों का जीवन नरक बना दिया है। शुक्रवार शाम से शिव कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर जमा सीवर का पानी आसपास के चार अन्य रास्तों को भी जलमग्न कर चुका है, जिससे एक से डेढ़ फुट तक गंदा पानी भरा है। इस भीषण बदबू और जलभराव के कारण नागरिक न तो चैन की नींद सो पा रहे हैं और न ही भर पेट खाना खा पा रहे हैं। लोग जमा सीवर के पानी में से पैदल निकलते समय जान हथेली पर रखकर चल रहे हैं, वहीं बाइक और स्कूटी सवार भी बेहद सावधानी से निकल रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं कोई गटर खुल न जाए और कोई जानलेवा हादसा न हो जाए। निवासी सरोज गहलोत ने बताया कि उनके घर के दोनों रास्ते सीवर के पानी से घिरे होने के कारण दोनों दरवाजे बंद हैं। वह और उनके बच्चे जरूर...