गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। सोहना में विकसित रिहायशी सोसाइटियों के लिए अगले छह साल में (साल 2031 तक) रोजाना 50 एमएल (मिलियन लीटर) पानी की जरूरत पड़ेगी। यह रिपोर्ट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने तैयार की है। एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह ने इंजीनियरिंग सैल से यह रिपोर्ट तैयार करवाई है। सोहना में करीब 50 रिहायशी सोसाइटियां और कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं। इनमें करीब 10 हजार परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। पानी के लिए यह रिहायशी सोसाइटियां या कॉलोनियां बोरवैल या टैंकरों पर आश्रित हैं। जमीन से निकल रहे पानी में टीओडी की मात्रा अधिक है। यह मामला शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी के समक्ष पहुंचा था। ढेसी ने इस मामले में एचएसवीपी और पब्लिक हेल्थ से रिपोर्ट तलब की थी। पब्लिक हेल्थ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सोहना क्षेत्र...