गुड़गांव, सितम्बर 16 -- सोहना, संवाददाता। सोहना खंड के गांव घंघौला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन, जो केवल सात साल पहले बनकर तैयार हुआ था, आज जर्जर हालत में है। भवन की दीवारों और छतों से आए दिन प्लास्टर गिर रहा है, जिससे यहाँ काम करने वाले कर्मचारी, डॉक्टर और इलाज के लिए आने वाले सैकड़ों मरीज परेशान हैं। यह भवन 2017 में बनकर तैयार हुआ था और 2018 में इसका उद्घाटन किया गया था। लेकिन, इतने कम समय में ही भवन की यह हालत ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही को साफ दिखाती है। कर्मचारियों को डर लगा रहता है कि कब छत या दीवार से प्लास्टर गिर जाए। बरसात के दिनों में तो छतों से पानी भी टपकता है और कई जगहों पर लोहे का सरिया भी दिखने लगा है। यह स्वास्थ्य केंद्र घंघौला के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों जैसे सरमथला, कुलियाका,...