गुरुग्राम, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम के पास सोहना और रेवाड़ी में चार किफायती आवासीय योजनाएं अगले महीने लॉन्च होंगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने इन योजनाओं को लेकर बिल्डर को लाइसेंस जारी कर दिए हैं, लेकिन ई-ड्रॉ पार्टल के दुरुस्त न होने के चलते अभी लॉन्च नहीं किया जा सका। करीब साढ़े तीन हजार फ्लैट होंगे। हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना में फ्लैट के दाम निर्धारित हैं। गुरुग्राम में मौजूदा समय में पांच हजार रुपये प्रति वर्ग फीट रेट है तो सोहना में यह रेट 4500 रुपये प्रति वर्ग फीट है। रेवाड़ी में भी 4500 रुपये प्रति वर्ग फीट रेट हैं। दो से तीन बीएचके का फ्लैट करीब 25 से लेकर 35 लाख रुपये कीमत में मिल जाता है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की वेबसाइट पर फ्लैट के लिए आवेदन निकाला जाएगा। आवेदन को भरने के बाद पांच प्रतिशत का भुगतान करना होता है।...