फरीदाबाद, मार्च 11 -- बदलता नूंह नूंह, सरसमल। देश के पिछड़े जिले नूंह की सोहना इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाले उद्योगों का ज़ोन (मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर) विकसित किया जाएगा। इनके लिए 500 एकड़ जमीन निर्धारित की है। जिस पर 662 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने यह योजना तैयार कर की है। इससे जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान इसकी घोषणा की। गुरुग्राम से सटे सोहना में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलने जा रही है। इसे हरियाणा के जिला सोनीपत की खरखौदा आईएमटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि खरखौदा स्थित आईएमटी का विस्तार 3,300 एकड़ से अधिक रखबे में किया जाएगा। यहां मारुति का एक बड़ा प्लांट (मदर यूनिट) लगाया जा र...