फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- नूंह, मुख्य संवाददाता।सोहना आईएमटी में जमीन के मुआवजे सहित अनेक मांगों को लेकर किसानों की महापंचायत गुरुवार सुबह दस बजे शुरू होगी। इसमें राकेश टिकैत सहित कई बड़े किसान नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। उधर, महापंचायत को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है, ताकि इस दौरान किसी प्रकार की कानून व्यवस्था खराब न हो। आईएमटी में चल रहे धरना स्थल पर ही महापंचायत होगी। किसान बुधवार को इसकी तैयारियों में जुटे रहे। इसमें भारी भीड़ उमड़ने का दावा किया जा रहा है। किसान संघर्ष समिति के सदस्य मोहम्मद एसपी, सिराजुद्दीन आदि का कहना है कि सोहना आईएमटी में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा लंबित होने और समझौते से जुड़े विवादों को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही, जिसके कारण वे कई वर्ष से धरने पर बैठे हैं। गौर...