गुड़गांव, मई 8 -- सोहना, संवाददाता। सोहना अपराध शाखा पांच ने बाइक चोर को गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ के दौरान पांच चोरी की बाइकें बरामद की है। गिरफ्तार बाइक चोर राजस्थान का जिला डिग का मूल निवासी है। सोहना अपराध शाखा पांच नंबर टीम के प्रभारी एसआई विनय ने बताया कि बुधवार को नूंह जाने वाले मार्ग के गांव रायपुर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नाकाबंदी की हुई थी। कुछ समय के बाद एक युवक सोहना की तरफ से बाइक लेकर आता हुआ नजर आया, लेकिन वह सामने लगा पुलिस नाके को देख वापस मूड़ने लगा। पुलिस ने शक के आधर पर उक्त बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिससे बाइक के कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उक्त युवक की पहचान राशिद निवासी गांव थलचना जिला डीग भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ...