बिहारशरीफ, मई 26 -- सोहदी और महुली के किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव सीओ पर लगाया जबरन पुस्तैनी जमीन खाली कराने का आरोप अंचल से दोनों गांवों के 25 किसानों को भेजा गया है नोटिस फोटो 26मनोज01 -कलेक्ट्रेट के पास सोमवार को प्रदर्शन करते सोहदी व महुली के किसान। शेखपुरा, निज संवाददाता । अरियरि प्रखंड के सोहदी एवं महुली गांवों के किसानों ने सीओ द्वारा जबरन जमीन खाली करने के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। जमकर नारेबाजी और अंचल कार्यालय से भेजे गये नोटिस को वापस करने की मांग की। कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे किसानों ने बताया कि भलुआ मौजा में हमलोगों की पुस्तैनी जमीन है, जिसमें पर खेती-बाड़ी करते हैं। उसी के परिवार का गुजारा होता है। सालों से जमीन का रसीद भी कट रहा है। फिर भी अरियरि सीओ द्वारा जबरन जमीन से बेदखल करने की साजिश ...