जमुई, जुलाई 14 -- गिद्धौर, निज संवाददाता गिद्धौर प्रखंड के सोहजाना और जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली ढेंकडीह घाट के उलाय नदी पर पुल नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों मे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी का पार करते हैं। पुल के अभाव में इन दिनों लोगों को मजबूरन बहता हुआ पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है। पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को सोहजाना ढेंकडीह घाट पर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में से प्रकाश रंजन उर्फ पिंटू झा, विजय यादव, लखन झा, लक्ष्मीकांत झा ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व मुख्यालय से आवागमन करने के लिए इस नदी पर पुल निर्माण की सुगबुगाहट शुरू हुई थी लेकिन शिथिल कार्यशैली और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण आज तक यह पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। जिस कारण ग्रामीणों को पुल के अभाव में प्रखंड मुख्यालय आने जाने मे...