महाराजगंज, जुलाई 19 -- निचलौल/ठूठीबारी (महराजगंज), हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग की मधवलिया रेंज के बसौली बीट के जंगल में शनिवार को एक मादा तेंदुए की मौत से हड़कंप मच गया है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सुकरहर गांव के पास बसौली जंगल में मृत मिले तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। विभाग ने तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बसौली बीट के जंगल में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली मादा तेंदुए की उम्र करीब 13 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की औसत उम्र ही 13 से 15 वर्ष होती है। ऐसे में मौत की वजह प्रारंभिक तौर पर प्राकृतिक दिख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सटीक कारणों का पता चल सक...