महाराजगंज, मई 4 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। नायब तसीलदार पीयूष कुमार जायसवाल की मौजूदगी में सोहगीबरवा में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के सर्वे का कार्य शुरू हुआ है। सड़क निर्माण के लिए पिछले महीने ग्रामीणों ने धरना दिया था। निचलौल ब्लॉक के गांव सोहगीबरवा और शिकारपुर में सड़क संपर्क मार्ग, पुल, पुलिया का सर्वे कार्य पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता विकास गौतम व ओंकार यादव द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर किया गया। ग्रामीणों ने मांग किया कि पूर्व में विभाग द्वारा बनाई गई सड़क को बाढ आपदा में मरम्मत कराया जाय। अवर अभियंता द्वारा बभनावटोला के बवटहिया नाला पर पुल का सर्वे ग्रामीणों के मांग पर किया गया साथ ही कटबासी नाला पर भी दो पुल का सर्वे कार्य किया गया। शिकारपुर से सोहगीबरवा वन विभाग सीमा तक 600 मीटर सड़क मलिन बस्ती धर्मपुर को जोड़ने के लिए और ...