महाराजगंज, मई 13 -- झनझनपुर/चौक बाजार, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग का जंगल अपनी कीमती इमारती लकड़ियों, दुर्लभ औषधीय पौधों और विविध वन्यजीवों के लिए विख्यात है। लेकिन बीते कुछ महीनों से यहां आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है। एक बार फिर जंगल में आग लग गई है। रविवार की देर रात दक्षिणी चौक रेंज के कुसमहवा बीट में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। जंगल में अचानक फैली आग की लपटों ने आसपास के गांवों में दहशत फैला दी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि उन्हें पीछे हटना पड़ा। आग की चपेट में आकर जंगल का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। बीते दो महीनो मे आग लगने की कई घटनाएं सामने आ...