सीवान, दिसम्बर 30 -- गुठनी, एक संवाददाता। नववर्ष के अवसर पर सोहगरा में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा हँसनाथ नाथ के दर्शन व पूजन के लिए उमड़ पड़ती है। इसके लिए बुधवार की सुबह तीन बजे से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दर्शन करने के लिए लग जाने की उम्मीद है। क्यूँकि हर साल हजारों की संख्या में लोग सोहगरा में बाबा हंसनाथ का दर्शन करने आते हैं। सोहगरा में दर्शन करने के लिए लोग गोरखपुर, देवरिया, लार, सलेमपुर, भाटपार, भटनी, मऊ, बलिया, झारखंड, मध्यप्रदेश के साथ साथ बिहार के सीवान, गोपालगंज, छपरा जिले के लोग आते है। लोग सुबह सरयू नदी में स्नान करके बाबा हँसनाथ की पूजा अर्चना करते है। इस संबंध में मंदिर समिति के सचिव मिनहाज सोहगरवी का कहना है कि इस साल श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है। युवाओं और बच्चे नव वर्ष में मनाते हैं सो...