सीवान, जुलाई 26 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड के सोहगरा धाम में सावन मास में शुक्रवार को करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा हंसनाथ का दर्शन और पूजन किया। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना करने से पहले सुबह चार बजे से ही बाबा हंसनाथ का धार्मिक अनुष्ठान के बाद पूजा अर्चना किया गया। जहां कतार में खड़े लोगो के लिए मंदिर का मुख्य दरवाजा खोल दिया गया। वही दूरदराज से आए लोगो ने हर हर महादेव और बम बम भोले के धार्मिक नारे लगाते हुए जलाभिषेक किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओ के लिए ड्रॉप गेट का निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर में पर्याप्त रौशनी, गर्भ गृह में हवादार व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, लगाया गया है। सोमवार और शुक्रवार को बाबा हंसनाथ में होती है भीड़ सावन का पवित्र महीना जारी है। इस उत्तम मास में काफी संख्या मे...