सीवान, जुलाई 15 -- गुठनी, एक संवाददाता। सोहगरा स्थित बाबा हंस नाथ मंदिर में सावन के महीने में पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसका मुख्य कारण बाबा हंसनाथ पर रुद्राभिषेक और शाम को होने वाले श्रृंगार पूजा मुख्य है। लोगों की माने तो बाबा हंसनाथ की श्रृंगार पूजा के लिए श्रद्धालु कभी फूल, कभी बेलपत्र, कभी अभ्रक, कभी गुलाल तो कभी फूलों से भरा माला बनाकर बाबा हंसनाथ का श्रृंगार पूजन किया जाता है। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर दीप, धूप, इत्र, अगरबत्ती, चंदन की खुशबू, से सुगंधित हो जाता है। शुक्रवार और सोमवार को बाबा का दिव्य श्रृंगार पूजा होता है। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी पहले पूरे मंदिर की साफ-सफाई करते हैं। उसके बाद धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजा किया जाता है। तत्पश्चात बाबा को समय अनुकूल धार्मिक और वैदिक विधान से श्रृंगार पूजन किया ...