मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- सोहंजनी तगान गांव में बाबूराम धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ दिल्ली एम्स के सेवानिवृत्त न्यूरो सर्जरी रोग के विभागाध्यक्ष रहे डॉ. रवि भाटिया ने किया। रविवार को शाहपुर मार्ग स्थित गांव में हॉस्पिटल के संस्थापक एवं अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. सुधीर त्यागी ने बताया कि यहां महीने में एक बार क्षेत्र के वह भी मरीजों को परामर्श देंगे। इससे पूर्व उन्होंने गांव में शिक्षा देवी डिग्री कॉलेज की स्थापित कराया। यहां बड़ी तादात में क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा अर्जित कर रहे है। पहले दिन विभिन्न रोगों के मराीजों का चेकअप किया गया। खासकर कैंप में डॉ. रविनंदन त्यागी ने ऑखों के सैकड़ों मरीजों का निशुल्क चेकअप किया। अपोलो से डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. मेहंदी रत्ता, डॉ. सुनीत, डॉ: देवनाथ एवं उद्यमी सुरेश त्यागी, शिक्षा देवी, आरएन त्य...