कुशीनगर, जून 21 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खंड के बड़ी व घनी आबादी कहे जाने वाला ग्राम सभा सोहंग सरकार की स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहा है। जगह जगह लगे कूड़े के ढेर व बजबजा रही नालियों से ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों का फैलने का डर सता रहा है। 5 हजार से ऊपर आबादी वाले इस गांव में तीन टोले मौजूद हैं। एक महिला सफाई कर्मी नाकाफी साबित हो रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार ब्लाक के अधिकारियों से किया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। फाजिलनगर का सोहंग ग्राम सभा बड़ी व घनी आबादी के अंतर्गत आता है। इसके तीन टोले नवकी पट्टी, चनऊ टोला आदि मुख्य गांव से अधिक दूरी पर स्थित हैं। गांव में दो आंगनबाड़ी केंद्र, दो जूनियर हाईस्कूल, एक प्राथमिक विद्यालय आदि स्थित हैं। जगह जगह लगे कूड़े के ढेर तथा नलिय...