गुमला, जून 21 -- गुमला। गुमला भिखारिएट द्वारा 22 जून को सोसो पल्ली में वार्षिक वर्षा तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे करंज मोड़ से रोजरी माला प्रार्थना के साथ होगी। इसके पश्चात सात बजे पावन ख्रीस्तयाग अर्पित किया जाएगा। स्वागत भाषण भिखारिएट सभा नेत्रीदिव्या सरिता मिंज और उतर्राद्ध में धन्यवाद ज्ञापन भिखारिएट सभापति आनंद कुमार पन्ना द्वारा किया जाएगा। डीन फादर जेरोम एक्का ने सभी विश्वासियों से सहभागिता की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...