रांची, अक्टूबर 6 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के सोसोकुटी पंचायत अंतर्गत हेसाहातु गांव में सड़क की कमी से ग्रामीणों का जीवन कठिन हो गया है। गांव तक पहुंच केवल पगडंडी के माध्यम से संभव है, जिसके कारण गंभीर बीमारियों या आपात स्थिति में अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग 300 लोग निवास करते हैं। अगर किसी ग्रामीण को बीमार होने पर अस्पताल ले जाना पड़े तो उन्हें लगभग एक किलोमीटर दूर तक पैदल या खटिया में ढोकर जाना पड़ता है। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए यह स्थिति अत्यंत गंभीर है। हेसाहातु गांव सोसोकुटी पंचायत के अंतिम छोर पर स्थित है और सिंदरी बाज़ार टांड़ से भी लगभग 1 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर सांसद, विधायक और मुखिया को लिखित आवेदन दिए, लेकिन अभी तक गांव तक सड़क नहीं ...