रांची, दिसम्बर 13 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत आम बात थी, लेकिन अब मौसम से पहले ही हालात गंभीर हो गए हैं। विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीणों को साफ पेयजल के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को अड़की प्रखंड के सोसोकुटी टोला, बारुलता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जल स्वच्छता प्रमंडल खूंटी को आवेदन देकर त्वरित समाधान की मांग करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि घर-घर नल जल योजना के तहत बना सोलर जलमीनार महीनों से खराब पड़ा है, जिससे गांव के स्कूल के बच्चों को खाना बनाने के लिए 300 मीटर दूर स्थित कुएं स...