रामगढ़, सितम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर सोसोकलां मेन चौक में रविवार को क्वीक पीट्स फास्ट फूड दुकान का उद्घाटन हाजी हबीबुर्रहमान अंसारी ने किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में गांव देहात के चौक चौराहे में भी फास्ट फूड की दुकाने तेजी से अपना पांव पसार रही है। इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। वहीं खानपान के विकल्प बढ़ गए हैं। इस दुकान में पारंपरिक व्यंजन धुसका, बर्रा, पुआ, चोऊमीन आदि सामान आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। ये सब व्यंजन अब बहुत कम होटलों में देखने को मिलती है। युवाओं की पहली पसंद आज फास्ट फूड हो गई है। इस दुकानों में ग्राहक को साफ सुथरा सामान परोसा जाएगा। मौके पर नईमूल हक, वसीम अकरम, सद्दाम अंसारी, पैगाम अंसारी, फैजान अंसारी व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...