आगरा, अप्रैल 27 -- बैंककर्मी ने पत्नी-बेटे के संग फर्जी सोसायटी बना ली। लोगों को एफडी कराने पर अधिक ब्याज दर का लालच देकर करोड़ों ठग लिए। समय अवधि खत्म होने पर पैसे वापस न मिलने पर लोगों को ठगी का एहसास हुआ। कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की। सुनवाई न होने पर अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। सीजेएम के आदेश थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी है। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अमर विहार दयालबाग निवासी वीरेंद्र सिंह, मोती कटरा निवासी विशाका उर्फ विशाखा और अलीगढ़ निवासी अर्चना चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि आरोपी अखिलेश जयपुर हाउस शाखा एसबीआई ब्रांच में क्लर्क है। वह सोसायटी चलाता है। रुपयों की एफडी करने पर 12 प्रतिशत तक का ब्याज देगा। यह सुन उनक...