पिथौरागढ़, नवम्बर 14 -- पिथौरागढ़। जाजरदेवल में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने नशामुक्ति को जागरूकता रैली निकाली। शुक्रवार को संस्था से जुड़े सदस्यों और जीआईसी सातशिलिंग के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में रैली निकालकर आमजन को नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के बारे में जानकारी दी और जीवन में नशा से दूर रहने को प्रेरित किया। बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रेमा सुतेरी ने बच्चों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। यहां गिरीश चंद्र, प्रधानाचार्या आशा बोहरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...