चाईबासा, अक्टूबर 13 -- चाईबासा। ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी चाईबासा द्वारा सदर अस्पताल चाईबासा में सेरेंगसिया घाटी वीर शहीदों को समर्पित 8वीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 83लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी, डॉ. शिव चरण हांसदा द्वारा दीप जला कर किया गया। शिविर में ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी चाईबासा के अलावा कोल्हान नितीर तूरतुंग, कोल्हान हेल्पिंग हैंड, हातु स्कूल, देवनवीर, आदिवासी महिला हो समाज महासभा, अयूब स्कूल पंद्रशाली, रविन्द्र बाल संस्कार, अशूरा , हो राइटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हो कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शिविर में ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ बोदरा, सचिव सुरेश कोड़ा, सह सचिव जयराम ...