पिथौरागढ़, अगस्त 9 -- पिथौरागढ़। सीमांत में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों ने भारतीय सेना के जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। शनिवार को चंद्रा भट्ट और प्रेमा सुतेरी के नेतृत्व में सोसायटी के बच्चे फील्ड वर्कशॉप बटालियन और आर्मी सर्विस कोर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से तैयार की गई राखियां जवानों के हाथ में बांधकर उनके स्वस्थ, सुरक्षित और दीर्घायु जीवन की कामना की। जवानों ने भी बच्चों को उपहार भेंट किए। सोसायटी के अध्यक्ष अजय ओली ने कहा कि संस्था बीते 10 वर्षों में लाखों जवानों तक राखियां बनाकर भेज चुकी है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...