देहरादून, नवम्बर 15 -- एलआईसी कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के प्लाट को पूर्व सचिव ने फर्जी तरीके से बेच दिया। आरोप है कि सचिव ने कुछ रकम सोसाइटी के खाते में जमाकर बाकी रकम हड़प ली। मामले में राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत के अनुसार प्रेम सिंह ने बताया कि वो बीमा विहार कॉलोनी घोरखास सहस्रधारारोड, देहरादून के निवासी हैं और बीमा विहार एसोसिएशन के सदस्य हैं। पूर्व में सोसाइटी की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद पंत और पूर्णचंद कांडपाल सचिव थे। कमेटी का 05 वर्ष का कार्यकाल अक्तूबर 2023 में खत्म हो गया था। जिसके बाद जनरल बॉडी मीटिंग में नई मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव नहीं किया गया। आरोप है कि कांडपाल ने इसके बाद भी खुद को सचिव बताते हुए सोसाइटी को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने सोसाइटी के भूखंड को बेच दिया। आरोप है कि सर्क...